गुरदासपुर। शहर में बदमाशों का आतंक आये दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्राय: हर मोहल्ले में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ऐसा लगता है कि चोरों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। वैसे भी शहर में पुलिस गश्ती सिर्फ सड़कों पर दिखती है। वहीं, एक ताजा मामला सामने आया गांव खैरा कला में एक कंप्यूटर सेंटर में 5 नकाबपोश युवक आए और बंदूक दिखाकर करीब 1 लाख कैश और 5 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये हैं।
घटना बारे पीड़ित दुकानदार जुगराज सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह अपने सेंटर में अपना काम कर रहे थे अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये 5 युवकों में से दो बाहर ही खड़े रहे, जबकि तीन नकाबपोश युवक अंदर घुस आये और जिसके बाद दुकान में रखे रुपये लूट कर फरार हो गये। पीडित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी फतेहगढ़ चूरिया सुखपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।