होशियारपुर : आए दिन लूट और चोरी की वारदातें सामने आ रही है। चोर और लुटेरे वारदातों को अंजाम देते समय लोगों की जान तक के दुश्मन बन जाते है। ऐसा ही मामला होशियारपुर से सामने आया है। जहां लुटेरों ने वारदात को अंजाम देते समय युवक का गला काट दिया। जानकारी के अनुसार दसूहा के गांव झींगलां खुर्द में बाइक सवार 2 लुटेरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। लुटेरे जब लूट करने में नाकाम रहे तो युवक की गर्दन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
प्रवासी मजदूर के गले में 15 टांके लगे है। पीड़ित प्रवासी युवक ने बताया कि मैं गांव झींगलां में रहता हूं और मजदूरी का काम करता हूं। देर शाम जब मैं अपनी साइकिल पर सवार होकर गांव की और जा रहा था तभी पीछे से बाइक पर 2 लुटेरे आए और मुझे पंचर की दुकान कहां है पूछने लगे। अभी मैं रास्ता बता ही रहा था तभी एक लुटेरे ने मुझे चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश करने लगा जब मैंने विरोध किया तो उसने मेरे गले पर चाकू से हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने विरोध किया और चाकू छीनकर, शोर मचाने लगा तो लुटेरे भाग गए। राहगीरों ने पीड़ित को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दसूहा पुलिस द्वारा घायल प्रवासी मजदूर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।