
लुधियाना : जिले में सीवरेज जाम समस्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार साउथ हलके के अंतर्गत आने वाले गियासपुरा में डाबा थाने के बाहर गंदगी का नजारा देखने को मिला। समाजसेवी संदीप कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ हलके में गंदगी आम तौर पर देखी जा सकती है और इसका ताजा उदाहरण डाबा थाने के बाहर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़कों पर गंदगी है, इस इलाके में रहने वाले परिवारों के लोगों की चिंता है।
जिन लोगों को सरकार की तरफ से फ्लैट दिए गए है, वहां पर साफ सफाई कहीं भी दिखाई नही दे रही है। जिस तरह से सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो रहा है और गंदगी का नजारा भी दिखाई दे रहा है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। समाजसेवी संदीप शुक्ला ने कहा कि उनकी सरकार से अपील है कि इस इलाके की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए ताकि कोई बीमारी न फैल सके।