
पंजाब (अमृतसर) : अमृतसर के अटारी हलके के व्यापार मंडल के प्रधान से 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। व्यापारी एक हफ्ते से कार्रवाई के लिए भटक रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके बाद आज अन्य व्यापारियों और लोगों के साथ मिलकर अटारी नेशनल हाईवे को जाम किया गया है। व्यापारियों की मांग है कि उनकी सुरक्षा यकीनी बनाई जाए और सरकार पुलिस को खुली छूट दे और पंजाब में योगी सरकार जैसे काम किए जाए।
इस मौके पर बोलते हुए पीड़ित ने बताया कि उसे इंटरनेट कॉल के जरिए लगातार धमकी और फिरौती की कॉल आ रही हैं और 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही है और फिरौती न देने पर उसे समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मैं आज प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गया हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द दोषी को गिरफ्तार किया जाए। मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और भविष्य में मेरा परिवार बिना किसी डर के सड़क पर आ सके।
अमृतसर अटारी हलके के कोका कोला एजेंसी चलाने वाले जसविंदर सिंह जस के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से उसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उससे 50 लाख फिरौती मांगी जा रही है। उसकी बीवी और बेटे की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर भेजा जा रहा है, लेकिन अभी तक भी आरोपी का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। उसका बेटा स्कूल नहीं जा पा रहा और वो घर में कैद हो गए हैं। उन्होंने एसएसपी तक को शिकायत दी है लेकिन मामले का हल नहीं हो सका।