अमृतसर: पंजाब में व्यापारियों और उधमियों को फिरौती की फोन कॉल आने के मामले तजमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी मे जंडियाला गुरु थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुरिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, सुमनदीप सिंह उर्फ सिमा और शरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी चरणजीत सिंह सोहैल ने बताया कि उक्त गैंग ने इलाके में एक व्यापारी को विदेशी नंबर से फोन कर फिरौती की मांग की थी। कुछ दिन बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को रोक कर पिस्तौल दिखा कर 5 लाख की मांग की थी। देहात पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपियों को 3 लाख रूपये दिलवा दिये। जिसके बाद फिरौती की अगली रकम लेने आए आरोपियों को काबू कर 3 लाख भी रिकवर कर लिए।
इस फिरौती कांड का किंगपिन आरोपी गुरिंदर सिंह है। जिस प्रेमिसिस मे डॉक्टर कली दुकान है आरोपी गुरिंदर का चाचा उसका मालिक है। पुलिस ने आरोपियों से देशी पिस्तौल 315 बोर, मोटरसाइकिल, कार और 1.5 लाख रुपये बरामद किये है। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।