लुधियाना – दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर एक प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाया। घटना सुबह 11 बजे के आसपास शहर के गिल कॉलोनी लोहारा में हुई। प्रॉपर्टी से हजारों का कैश लूटकर फरार हो गए। प्रॉपर्टी डीलर परमजीत मेहता ने बताया कि वह अपने ऑफिस स्टार रोड गिल कॉलोनी में बैठे थे तभी 3 लुटेरे उसके ऑफिस में घुसे, उनके हाथ में पिस्तौल और तेजधार थे।
Punjab: Property dealer robbed at Gun Point in broad daylight#PUNJAB #punjabpolice #encounernews #encounerindia pic.twitter.com/qbw4RrBPkD
— Encounter India (@Encounter_India) September 6, 2024
प्रॉपर्टी डीलर परमजीत मेहता ने बताया कि लुटेरे उसे पिस्तौल दिखा कैश मांगने लगे तो जब उसने मना किया तो पिस्तौल उनकी तरफ तान दी और डर के चलते उनके पास 27 हजार रुपए कैश थे, जो उसने उन्हें दे दिए। घटना की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।