अमृतसरः मजीठा रोड पर एक बार फिर पुलिस की सरेआम धक्काशाही देखने का मामला सामने आया है। आए दिन पुलिस की वर्दी पर कई तरह के प्रशनचिन्ह लगते दिखते है। ऐसा की एक मामला अमृतसर के मजीठा रोड पर देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार एक दुकानदार और ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। अचानक वहां पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उक्त ग्राहक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
पंजाब: व्यक्ति को पुलिस ने दिखाया पक्ष का रथ, की धक्का-मुक्की, पीड़ित ने लगाया आरोप#Punjab #Police #showed #favor #person #pushed #him #victim #alleged #watch #video #encounternews pic.twitter.com/Nnh1p4OjS6
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
ग्राहक ने कई बार पुलिस को रोका लेकिन पुलिस के 3-4 अधिकारी जबरदस्ती उसे घसीटते हुए गाड़ी में ले गए। बताया जा रहा है कि ग्राहक के साथ एक छोटा बच्चा भी था, वो पुलिस की ऐसी हरकत को देखकर रोने लगा, लेकिन पुलिस अधिकारियों को उस बच्चे पर भी को तरस नहीं आया। जबकि वहां पर मौजूद लोगों ने उक्त बच्चे को संभाला। उक्त सारी घटना वहां मौके पर मौजूद लोगों ने अपने फोने पर कैद कर ली जो काफी वायरल हो रही है। फिलहाल उक्त मामले को लेकर जांच चल रही है।