शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस सख्त, काटे चालान
बठिंडाः स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस नजर आ रही है। लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से लगातार चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है। वहीं बठिंडा में देर रात एसपीडी ने अपनी पूरी टीम के साथ बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास बने होटलों में चेकिंग की। चेकिंग अभियान के दौरान होटल मालिकों में हड़कंप मच गया। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस सख्त नजर आई। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के पुलिस ने चालान काटे।
उधर, बठिंडा के परसराम नगर में पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान अल्कोहल मीटर से चालकों की जांच की। इस दौरान जो भी व्यक्ति शराब के नशे में पाया गया उकना पुलिस की ओर से चालान किया गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। अगर किसी को भी कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।