बठिंडा : टार्ज़न कार को हिंदी फिल्म टार्ज़न में तो आपने देखा होगा। लेकिन ऐसी ही एक और टार्ज़न कार बठिंडा मेें भी देखने को मिली है। जहां युवक कार को मॉडिफाइ कर शहर की सड़कों में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस की पीसीआर टीम ने उक्त कार को रोक लिया। जिसके बा कार चालान काट दिया। पीसीआर प्रभारी लछमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक कार को रोका जो मॉडिफाइड की हुई थी और उसका चालान कानून के मुताबिक काटा गया। पीसीआर प्रभारी ने बताया कि मॉडिफाई का चालान काटा गया।
उधर, शहरवासियों का कहना है कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिना कागजात के ऐसी मॉडिफाइड कार नही चलानी चाहिए और लोगों को भी पुलिस का साथ देना चाहिए। कानून का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शहरवासियों ने कहा कि मॉडिफाइड कार का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मॉडिफाइड वाहन दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता है।