लुधियाना: जिले में आज स्कूलों के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी की। जाहां पुलिस ने अंडरएज वाहन चलाने वाले छात्रों के खिलाफ अभियान चलाया है। आज देर शाम तक पुलिस पार्टी ने कुल 21 छात्रों के अंडरएज होने के कारण चालान किए है। 2 वाहन बंद किए है।
पुलिस ने आज 6 मुख्य जगहों पर नाकाबंदी की। जिनमें माडल टाउन, हैबोवाल, हंबड़ा रोड, दुगरी, घंटा घर, किदवई नगर में पुलिस बल तैनात रहे।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने 21 अगस्त से अब अभियान शुरू किया है। अंडरएज बच्चों के चालान काट कर मौके पर उनके परिजनों को बुलाया जाएगा। पहले चरण इसे चालान तक सीमित रखा जाएगा, लेकिन बाद में परिजनों के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज कर जेल भेजेगी। एडीजीपी ट्रैफिक एएसरा. ने जुलाई में निर्देश दिए थे कि 1 अगस्त से नाबालिग स्कूली छात्रों पर एक्शन लिया जाएगा। उनका 25 हजार का चालान होगा और उनके परिजनों को जेल जाना होगा लेकिन फिर जागरूकता के तहत इस अभियान को 21 अगस्त से शुरू करने को कहा गया था।
हैबोवाल इलाके में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज रुपिंदर सिंह ने बताया कि कुछ छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ा है जिनके पास इलेक्ट्रानिक व्हीकल है। छात्रों से कहा गया है कि लाइसेंस होने पर ही वाहन चलाए, नहीं तो आने वाले दिनों में लगातार एक्शन जारी रहेगा।