मोहाली : एंटी नारकोटिक्स ने अफीम तस्कर को काबू करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान गुड्डू पुत्र भैरो प्रसाद निवासी वासी गांव गिरधंपुर जिला बरेली के तौर पर हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के नेतृत्व में जिला में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग स्पेशल यूनिट द्वारा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में इंस्पैक्टर नारकोटिक्स सेल अजीत कुमार के नेतृत्व में 5 अगस्त 2024 को अवैध अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त 2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर गुड्डू जौ कि मढावाला पिन्जोर में अवैध नशीला पदार्थ अफीम की तस्कर करता है। जिस बारे सूचना प्राप्त करके इंस्पैक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व एक टीम का गठन करके मढावाला पिन्जोर क्षेत्र मौजूद थी।
तभी पुलिस टीम को संदिग्ध व्यक्ति प्रीतम कालोनी मढावाला की तरफ पैदल चलता दिखाई दिया। जब उक्त व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुड्डु बताया। आरोपी की तलाशी ली तो उससे 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। जब आरोपी से नशीले पदार्थ के बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।