मोहाली : एसएसपी दीपक पारिक के दिशा निर्देशों पर स्थानीय पुलिस ने रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत(22) निवासी राजपुरा और रेनू(23) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार खरड़ की एक सोसायटी में किराए के मकान में रहते है और दोनों ही बड़े ही शातिर है। बता दें कि लड़की पहले मनियारी की दुकान पर जाकर रेकी करती है और फिर अगले दिन लड़का वहां चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
पहले दिन की चोरी से 90 हजार रुपए के हार और 20 कैश चोरी किए थे। फिर दूसरे दिन दुकान में ढाई लाख के नोटों के हार और 10 हजार रुपए नगद, तीसरी दुकान पर रबर बैंड खरीदने के बहाने रेकी की और वहां भी लाखों रुपयों के नोटों के हार और कैश की चोरी की थी।
चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक लड़की रेकी करती नजर आ रही है और एक लड़का चोरी करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनप्रीत पर 5 के करीब मामले दर्ज है और लड़की उसकी दोस्त बताई जा रही है।