3 पिस्तौल, 1 हैंड ग्रेनेड और एक ड्रोन बरामद
अमृतसर : पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 पिस्तौल, 1 हैंड ग्रेनेड और एक ड्रोन बरामद किया है। आरोपियों की पहचान अर्जुनप्रीत, लवप्रीत, बसंत, अमनप्रीत, दिलप्रीत निवासी डेरा बाबा नानक, वरिंदर पाल मन्नी, राजवीर उर्फ राजू, हरजोत, जवैल मसीह, विश्वास मसीह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार यह आरोपी हरिंदर रिंदा और हैप्पी पासिया के संपर्क में थे। आरोपी बटाला और अमृतसर के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारियों और पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा था।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारियों और पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा था। यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था। विदेश में बैठे लोग यह गिरोह चला रहे थे। गिरोह मे शामिल युवक कम उम्र के हैं और इन्हे बहकावे में आकर ऐसी काम करते है। फिलहाल इस गैंग के 10 सदस्यों को पकड़ा है और अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 2 आरोपी अवतार सिंह निवासी बटाला और गुरनाम निवासी बाबा बकाला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है और यूएपीए, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। एक मामले में आरोपियों ने पुलिस अधिकारी के घर जाकर उसे मारने की कोशिश की थी। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।