मोहाली – नए आए एसएसपी दीपक पारिक की तरफ से ऑपरेशन कारो बार चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार में बैठकर उसको बार बनाते है और शराब पीने वालों पर नकेल कसी जा रही है। जिसके तहत पुलिस की तरफ से अलग-अलग बाजारों में गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई।
जिसके तहत मोहाली में करीब 30 से 35 गाड़ियां जब्त की गईं और उनके चालान काट कर उन्हें पैदल वापिस भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने कारों की तलाशी ली। पुलिस ने कारों की तलाशी के दौरान शराब की बोलतों सहित अन्य सामान बरामद किया। क्योंकि अक्सर लोगों की शिकायतें एसएसपी के पास जाती थीं कि कई लोग बाजारों में गाड़ियों को बार बनाकर, उसमें बैठकर शराब पीते है और ऊंची अवाज गाने लगाते है।
जिससे परिवारों का बाजार में आना बहुत मुश्किल हो गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी सिटी हरबीर अटवाल ने किया। जिसमें डीएसपी सिटी 1 मोहित अग्रवाल, डीएसपी सिटी 2 प्रत्येक सिमरन बुनल और अपने-अपने क्षेत्र के एस.एच.ओ भी मौजूद थे।