बठिंडा : पंजाब के कई जिलों में गेहूं की फसलों पर इन दिनों गुलाबी सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस प्रकार की घटना बठिंडा में देखने को मिल रही है। सुंडी धान फसल पर हमला करने वाला कीट है। लेकिन, अब ये गेहूं फसल पर भी कहर बरपा रहा है। किसानों ने कहा कि उन्होंने प्रशासन और कृषि विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए पराली जलाए बिना गेहूं की सीधी बुआई की थी।
पराली को उन्होंने गट्ठों के रूप में इकट्ठा भी करवाया था, लेकिन पराली में पलने वाले सुंडी के अंडे खेत में ही रह गए। इस वजह से अब सुंडी ने गेहूं पर हमला कर दिया है। जिससे उनकी पूरी फसल बरबाद हो गई और लाखों का नुकसान हो गया है।
किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता गांवों के नेता और किसान ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार हमने अपने खेतों में पराली को नष्ट कर दिया और उसके बाद किसानों द्वारा बीजी गई गेहूं की फसल पर गुलाबी सुंडी ने हमला कर दिया। किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया और पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की है।