अजनाला – शहर में नगर पंचायत अजनाला द्वारा बनाए जा रहे बाथरूम का ईसाई समुदाय ने विरोध किया है। जिसे लेकर ईसाई समुदाय के लोगों ने नगर पंचायत अजनाला के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि ये बाथरूम उनके कब्रिस्तान के बाहर बनाए जा रहे है। जिसके चलते वह इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे बाथरूम का काम जल्द से जल्द रोका जाए।
इस मौके पर एडवोकेट सुनील पाल और उनके साथी ने कहा कि नगर पंचायत अजनाला द्वारा ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान के बाहर बाथरूम का निर्माण कराया जा रहा है। जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि वे इस बाथरूम के निर्माण का विरोध करते है। वहीं नगर पंचायत अजनाला को इस संबंध में कई बार रोका जा चुका है। नगर पंचायत अजनाला को कब्रिस्तान के बाहर बाथरुम बनाने के बजाय किसी अन्य जगह पर बनवाना चाहिए।
नगर पंचायत अजनाला के अध्यक्ष जसपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत अजनाला शहर में जितने भी बाथरूम बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह बाथरुम नगर पंचायत की जगह पर बनाए जा रहे है और जानबूझ कर बाथरुम बनाने के काम को रोकने की कोशिश की जा रही है। जसपाल सिंह ने कहा कि डीसी साहब को लिखित शिकायत दे रहे हैं कि सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।