पंजाब,(लुधियाना): चोरी और लूटपाट की वारदातें आए दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। वारदात थाना कोतवाली के इलाके पिंडी गली की है। पकड़े गए दोनों आरोपी मोगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए पीड़ित शेरु ने बताया कि वह किसी काम से पिंडी गली आया था।
जिसके बाद वह मोटरसाइकिल खड़ा करके किसी काम से गया था। कुछ देर बाद जब वह मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो 2 लुटेरे मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान लोगों की मदद से लुटेरों को काबू कर लिया। जिसके बाद लोगों ने दोनों लुटेरों की जमकर धुनाई की। पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी गई।
लोगों ने दोनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते एक महीने में कई मोटरसाईकलें चोरी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि आए दिन उनके वाहन चोरी हो रहे है। जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।