
चंडीगढ़ः Punjab Panchayat Election 2024, पंजाब की मान सरकार ने पंचायतों को लेकर ऐलान किया है। इसकी मंजूरी ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने एक अधिसूचना जारी करके दे दी है। जल्द ही राज्य चुनाव आयोग चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। माना जा रहा है कि यह चुनाव 14 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर को होंगे। अधिसूचना में 20 अक्टूबर तक चुनाव संपन्न करवाने संबंधी कहा गया है।
सरकारी सूत्रों की माने तो चुनाव 14 अक्टूबर को हो सकते हैं। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से गत दिनों पंचायत चुनाव के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी थी। जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। राज्य सरकार के कानूनी व वैधानिक मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव ने 16 सितंबर को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। वहीं, अब ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से प्रक्रिया शुरू किए जाने से साफ हो गया कि चुनाव 20 अक्तूबर से पहले होंगे।

बता दें कि पंजाब में लंबे समय से पंचायतों क चुनाव लंबित है और कई पंचायतों ने ये चुनाव करवाने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया हुआ है। हाल ही में इसी तरह के एक केस में हाई कोर्ट में चुनाव में देरी को लेकर कारण भी पूछे जिससे सरकार की काफी फजीहत हुई। इसी कारण एकदम से चुनाव करवाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।