लुधियाना – PAU के अध्यापकों ने काली पट्टियां बांध कर शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। PAU टीचर एसोसिएशन के प्रधान मनदीप सिंह गिल ने कहा कि काली पट्टियां बांधने के लिए आज अध्यापकों को सरकार की गलत नीतियों ने मजबूर किया है। अध्यापकों ने यूनिर्वसिटी के प्रांगण में एकत्र होकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। करीब 2 घंटे से अधिक अध्यापकों ने रोष विरोध प्रदर्शन किया।
अध्यापकों की 1 अप्रैल 2023 को सिर्फ यूजीसी के 7वें पे-कमीशन के अनुसार वेत्तन में संशोधन किया गया है। अभी तक भत्ते और ग्रेजीटी में संशोधन नहीं किया गया है। जिस कारण 17 महीनों से PAU यूनिवर्सिटी के अध्यापक प्रतीक्षा कर रहे है। कई बार रोष प्रदर्शन तक कर चुके है लेकिन पंजाब सरकार की कानों तक आवाज नहीं पहुंच रही। आज मजबूर होकर हमें शिक्षा दिवस के दिन काली पट्टियां बांधनी पड़ी।
आज इस धरने को 15वां दिन हो चुका है। यदि सरकार ने सुनवाई न की तो आने वाले दिनों में ये धरना और बड़ा किया जाएगा। पुरानी पेंशन को पटियाला यूनिवर्सिटी में लागू है उसे PAU में भी लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने अभी तक किसी तरह का कोई आश्वासन नही दिया है और न ही यूनिवर्सिटी से किसी तरह की कोई बातचीत की है।