अमृतसर – कुछ दिन पहले कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और पूरे पंजाब में महिला डॉक्टर और पंजाब में महिला डॉक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च भी निकाले गए थे। अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर ओपीडी बंद कर हड़ताल भी की गई। जिसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया कि अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
जिसके चलते अमृतसर के विधायक डॉ. अजय गुप्ता भी अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि गुरु नानक देव अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसी के मद्देनजर देर रात वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुश्तैदी से निभाते नजर आए। इस बीच गुरु नानक देव अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों से भी बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 14 पुरुष सुरक्षा गार्ड और 12 महिला सुरक्षा गार्ड दिन में अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
रात में भी 14 पुरुष सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं और 9 महिलाएं सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के वार्ड के बाहर विशेष रूप से महिलाओं को तैनात किया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या कोई पुरुष उस वार्ड में प्रवेश न कर सके। बच्चों और गर्भवती महिलाओं और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।