मोगा: थाना smalsar की पुलिस ने Honey Trap मे फंसाकर लूटने वाले गिरोह की महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान नवदीप कौर वासी बाघापुराना के तौर पर हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि गांव राजीआना के रहने वाले युवक हरजीवन सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि नवदीप कौर ने साथियो के साथ मिलकर ने उसे ब्लेकमेल किया है। पुलिस को दिए गए बयानों मे पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी महिला से उसकी दोस्ती हो गई थी। जिसका फायदा उठाकर महिला ने उसे मिलने बुलाया था।
जब पीड़ित महिला को मिलने पहुंचा तो गिरोह के बाकि सदस्य भी मौके पर आ गए। जिसके बाद गिरोह ने पहले पीड़ित को नग्न कर उसकी वीडियो बनाई और बाद मे उसके Google Pay से 16000 के करीब निकाल लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख की मांग की और उसकी गाड़ी पर भी कब्ज़ा कर लिया। पुलिस ने इस मामले मे मास्टरमाइंड नवदीप कौर और उसके साथियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।