अमृतसरः कनाडा के कैलगरी में कुछ गुरुद्वारा साहिब में गैर सिखों और प्रबंधकों की ओर से नशे का सेवन करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर एक वफद जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के दफ्तर में पहुंचा और गुरु घरों की मर्यादा को भंग करने वालों पर कार्रवाई करते सख्त नोटिस लेने की मांग की।
इस संबंधी शमशेर सिंह और वफद के मेंबरों ने बताया कि कनाडा से बड़ी ही मंदभागी खबर सामने आई है, अगर कोई भी इन लोगों पर कार्रवाई की बात करता है तो ये लोग उन पर झूठा केस डालने का डरावा देते है। आज इसी मामले को लेकर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें प्रबंधकों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।