
चंडीगढ़: अक्सर ही पंजाब पुलिस की वर्दी सवालों में रहती है। पुलिस मुलाजिम की छोटी सी गलती से पूरे विभाग को शर्मसार होना पड़ता है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने एक बार भी पुलिस की छवी पर सवाल खड़े कर दिए है। जिसमें एक पुलिस मुलाजिम नशे में धुत्त होकर मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है। जो कई बार गिरते-गिरते बचा है। जिसका वीडियो सामने आने पर लोग पुलिस की वर्दी पर कई तरह के सावाल उठा रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि अगर कोई आम व्यक्ति नशे में बाइक चलाता मिल जाए तो पुलिस तुरंत उसका चालान काट देती है, लेकिन खुद पुलिस मुलाजिम नशे में धुत्त होकर बाइक चला नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।