
बठिंडाः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर मामलों में चालकों की लापरवाही से हादसे होते हैं। कई बार तो ये लापरवाही किसी की जान भी ले लेती है। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां, एक कार सड़क पर हादसाग्रस्त हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीसीआर और सहारा की टीम ने राहत कार्य चलाया।
जानकारी मुताबिक, बठिंडा के घनैया चौक पर शनिवार देर एक कार तेज रफ्तार तरीके से जा रही थी। इस दौरान चालक से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया। मौके पर सहारा की टीम और पीसीआर पहुंची और राहत कार्य चलाया।
सहारा एनजीओ के वर्कर संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें घनैया चौक पर गाड़ी पलटने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचकर कार चालक को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में गाड़ी चालक सुरक्षित है और जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है। कार चालक को उपचार के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।