अमृतसरः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। सीमेंट के ट्रक ने एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उसके साथ एक बच्चा भी था जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला की आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, अमृतसर निवासी एक महिला एक्टिवा पर एक बच्चे के साथ वोट डालकर वापस जा रही थी। इस दौरान जब वह क्रिस्टल चौक पर खड़ी हुई थी तभी साइड से एक ट्रक चालक आया और उसने स्कूूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक महिला को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान महिला के साथ जो बच्चा था उसकी टांग के ऊपर से भी ट्रक निकल गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के क्रिस्टल चौक पर ट्रक द्वारा स्कूटी सवार महिला और बच्चे को टक्कर मारने की खबर मिली थी जिसमें महिला की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल एक्टिवा के नंबर से महिला के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।