अमृतसरः शहर में लगातार लूट और चोरी की वारदातें सामने आ रही है। एक ताजा मामला शादी वाले घर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़के वाले बारात लेकर बाहर गए हुए थे। जब शाम को डोली लेकर घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
परिवार ने बताया कि झबाल रोड पर ड्रीम सिटी इलाके में रहते है। उनके घर में बेटे की शादी थी। उसकी बारात लेकर गए हुए थे। जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थो और सामान बिखरा पड़ा था। अंदर जाकर अलमारी की जांच की तो अंदर से आभूषण सहित नकदी गायब थी।
उन्होंने बताया कि घर में पहली भी चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चोर घर से नकदी सहित 35 लाख का सामान लेकर फरार हो गए है। मौके पर पहुंचे थाना इस्लामाबाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।