
होशियारपुरः जिले से चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन कोई न कोई नई घटना देखने को मिलती हैं जिसमें चोर भोले-भाले लोगों के खून पसीने से कमाए पैसे लूटकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला होशियारपुर के सिविल अस्पताल के सामने बनी एक दुकान से सामने आया है जहां, एक चोर ने रात को 2 दुकानों पर धावा बोल दिया और सामान चुराकर फरार हो गया। इस दौरान चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पीड़ितों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित कर दिया है।
जानकारी देते हुए सैलून मालिक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उनकी दुकान होशियारपुर के सिविल अस्पताल के नजदीक खेला मार्केट में है और बीती रात वह दुकान बंद करके घर चले गए और जब सुबह आए तो देखा कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए थे। जब हमने चेक किया तो करीब 36 हजार की नकदी और गुरुओं की फोटो के सामने लगे पैसे भी गायब थे। जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि एक व्यक्ति बाहर के कैमरे को कपड़े से ढककर दुकान के अंदर दाखिल हो रहा था, लेकिन दुकान के अंदर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।
उन्होंने बताया कि इसी मार्केट में एक और दुकान है जिसके ताले टूटे हुए हैं लेकिन उस दुकान में हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में आए दिन हो रही चोरियों के चलते व्यापारी परेशान हो गए हैं और पुलिस से इन चोरों पर लगाम कसने की मांग करते हैं। पीड़ितों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।