घर के बाहर खड़ी एक्टिवा लेकर हुआ फरार
लुधियाना : पंजाब में चोरी और लूट के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। चोर और लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां चोर ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह घटना लुधियाना के दुगरी स्थित पासी नगर की है। सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि चोर ने दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी एक्टिवा लेकर फरार हो गया।