
जलालाबादः जब किस्मत चमकती है तो सब कुछ ही अपने आप ठीक होने लगता है। जिंदगी के धुंधले सितारे भी चमकने लग पड़ते है। ज्यादा खुशी तब होती है जब भगवान किसी व्यक्ति की एक नहीं 2 बार किस्मत चमका देता है। ऐसा ही मामला जलालाबाद शहर में एक रेडीमेट की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के साथ हुआ। जिसकी एक नहीं 2 बार किस्मत चमक उठी। जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल पाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार जलालाबाद के मेन बाजार में रेडीमेट की दुकान चलाने वाले गुरशरण ने बताया कि उसने नागालैंड स्टेट की ओर से चलाई जा रही सरकारी लाटरी की 150 रुपए में पूरी काफी खरीदी थी। जिसका पहला इनाम 45000 का इनाम निकला। कुछ ही दिन बाद फिर लाटरी निकली जो 90,000 रुपए की थी। जिससे उसकी खुशी का कोई भी ठिकाना ना रहा। दुकानदार ने बताया कि वह इस जीते पैसों में से कुछ गुप्त दान करेंगे, बाकियों को वह अपनी जरूरत की चीजों पर खर्च करेंगे। उसने बताया कि वह कई सालों से लाटरी डालते आ रहे है। अब किस्मत भी साथ देने लग पड़ी है। पहले भी 2 बार 6 हजार रुपए की लाटरी निकल चुकी है।