लुधियानाः महानगर की साउथ सिटी नहर पर दो कारों के बीच भयानक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। इस एक्सीडेंट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कारों में से एक में सेक्रेड हार्ट स्कूल जो की नहर पर स्थित है उसके अध्यापक था और दूसरी ओर से आ रही क्रेटा कार जिसे कुछ स्टूडेंट्स चला रहे थे। इस घटना में अध्यापक को गंभीर चोटें आई हैं ओर स्विफ्ट कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गणिमत यह रही की किसी भी तरह के जानी नुक्सान नहीं हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रेटा कार में जो नोजवान सवार थे उनकी छोटी सी गलती के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में नहर के साथ जो रेलिंग लगी थी उसके कारण यह स्विफ्ट कर नहर में जाने से बच गई ओर महिला की जान बच गई। महिला अध्यापक को गंभीर ज़ख्मी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।