फिरोजपुरः नेशनल हाइवे पर गांव लखोके बहराम के पास मोटरसाइकिल औऱ कार में भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें 62 साल के गुरदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस औऱ परिवार की ओऱ से दी गई जानकारी के मुताबिक गरदीप सिंह फिरोजपुर से अपने गांव की ओऱ जा रहा था, रास्ते में गांव लखोके बहिराम के पास एक तेज रफ्तार कार स्विफ्ट डिजाइर के साथ जोरदार टक्कर हो गई।
जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। वहीं परिवार ने कार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।