लुधियानाः जगीरपुर रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार आटो ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि एक महिला बुजुर्ग गंभीर घायल हुई है, जिसकी टांग टूटी गई है। राहगीरों का कहना है कि आटो चालक तेज रफ्तार में था।
जिसके पीछे उनके डाले से एक रस्सा बाहर निकला हुआ था। जिसे कई बार अवाजे लगाई, लेकिन आटो चालक ने रोकने की बजाए आटो भगा लिया। जिसके बाद आटो चालक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत आटो चालक को घेर लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वह अभी मौके पहुंचे है, मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाएंगे।