गुरदासपुरः इतिहासिक और पुरातन माई का तलाब मंदिर के तलाब से सीरिंजे और अन्य नशीली चीजें मिलने पर शिव सेना सख्त हो गई है। शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब मीत प्रधान हरविंदर सिंह सोनी ने एलान किया कि अगर कोई भी नशेड़ी या जुआरी मंदिर के आसपास दिखाई दिया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास अकसर नशेड़ी घूमते रहते है। जिससे इस पवित्र स्थान की मर्यादा भंग हो रही है। शिव सेना नेताओं की ओर से देर रात और सुबह-सुबह मंदिर का दौरा भी किया गया। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम सरोवर के किनारे नशेड़ी और जुआरी सैर करते नजर आते है। जिसके चलते मंदिर में आने वाली संगत को परेशानी हो रही है। इस संबंधी कई बार पुलिस को भी सूचित किया गया, लेकिन इस समस्या पर किसी भी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे मंदिर का माहौल खराब हो रहा है।