अमृतसरः आज सुबह पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की घटना सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने एक गैंगस्टर को मार गिराया, जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया था। वहीं पुलिस ने 6 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीआइजी बॉर्डर इंचार्ज सतिंदर सिंह ने बताया कि आढ़ती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से जब पिस्तौल बरामद की जा रही थी तो उनमें से एक ने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गुरशरण सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पारस नाम का शख्स नदी में कूदकर भागने में कामयाब हुआ था। जिसको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।