सरपंच का दावा, अगर विकास कार्य न करवाया गया तो खुद ही छोड़ देंगे कुर्सी
अमृतसरः पंजाब में सरपंची को लेकर जहां करोड़ों रुपए की बोली लगाई जा रही है वहीं अमृतसर के एक गांव पंडोरी लुभाना में 6वीं बार सर्वसम्मति के साथ गांव का सरपंच चुन लिया गया है। जिसके बाद लोगों ने मुंह मीठा कर एक दूसरे को बधाई दी। वहां सरपंच चुने जाने के बाद नवनियुक्त सरंपच ने घोषणा करते कहा कि पूरा गांव उनके परिवार की तरह है। गांव के विकास को प्राथमिकता के तौर करवाएंगे। अगर उनकी ओर से गांव का विकास न किया गया तो वह खुद ही अपनी कुर्सी छोड़ देंगे। हालांकि गांव के गरुद्वारा साहिब में सरपंच सहित मौजूदा मेंबरों ने विकास कार्य करवाने की शपथ ली। गांव के सरपंच ने बताया कि उन्हें गर्व हो रहा है कि गांव के लोगों ने उन्हें सर्वसम्मति के साथ सरपंच चुना है। पूरा गांव उनके परिवार की तरह है। जो भी काम गांव में पेंडिंग है उन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा।