
लुधियानाः यहां व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को लूटने की नियत से उस पर ये हमला किया गया था। जानकारी मुताबिक, लुधियाना के हैबोवाल इलाके में 17 जनवरी को सब्जी मंडी पुली पर बनी दुकान में लूटपाट करने के लिए घुसे कुछ बदमाशों ने दुकानदार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
दुकानदार ने बताया कि करीब 25-30 लुटेरों ने उस पर व उसके भाई पर हमला करते हुए कहा कि वह हमें जान से मार देंगे। इस दौरान लुटेरे मुझे और मेरे भाई को घायल करके फरार हो गए। उसने कहा कि उसका भाई इस घटना में गंभीर घायल हो गया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया और मांग की कि इन लूटेरों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए। पीड़ित ने कहा कि इन लुटेरों की वजह से ही आज लुधियाना शहर सेफ नहीं है। ये नशे की पूर्ति के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिस कारण आज दुकानदारों में सहम का माहौल है।
गोपाल नगर हैबोवाल निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर व्यक्ति ने रोष जताते हुए मीडिया से बात की। उसने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।