मानसा: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को पिस्तौल साफ करते समय गोली लग गई। पुलिस कर्मी की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक घायल हरदीप सिंह को उपचार जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरदीप सिंह मानसा के गांव फफड़े भाईके के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।