लोगों ने दी चेतावनी- आने वाले दिनों में करेंगे कारपोरेशन का घेराव
लुधियानाः शहर की पार्कों में पसर रही गंदगी के विरोध में लोगों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। इलाक वासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी जमकर नारेबाजी की। वहीं लोगों ने चेतावनी देेते कहा कि आने वाले दिनों में वह कार्पोरेशन का घेराव करेंगे। लुधियाना के समेल टाबरी में भाजपा मंडल की ओर से कारपोरेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अनोखा प्रदर्शन करते लोगों ने खुद को थपड़ मारकर प्रशासन का विरोध जताया है। अमित शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से इलाके की पार्कों में सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी फैल चुकी है। जिससे लोगों को पार्कों में सैर करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सब कारपोरेशन की लापरवाही के साथ हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते कहाकि अगर जल्द ही समस्या का कोई हल न हुआ तो वह आने वाले दिनों में कारपोरेशन का घेराव करेंगे।