पंजाब, गुरदासपुरः गांव हरदोवाल खुर्द में बीती दिनी सरपंच के लिए 2 करोड़ की बोली लगाने का मामला काफी चर्चा में रहा था। लेकिन आज इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। गांव वासियों ने 2 करोड़ की बोली लगाकर सरपंची के लिए दावेदारी ठोकने वाले नेता को दरकिनार कर आपसी सर्वसम्मति से गांव का सरपंच चुन लिया है।
गांववासियों ने आप के डायरेक्टर चन्नण सिंह खालसा के नजदीकी साथी औऱ आप वर्कर सर्वण सिंह की पत्नी बीबी ज्योति को सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया है। जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर पाई जा रही है। बीबी ज्योति को सरपंच चुने जाने पर आप के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा ने सिरोपा डालकर उनका स्वागत किया और बधाई दी। वहीं गांव के लोगों ने भी ढोल बजाकर नई चुनी सरपंच का स्वागत किया। सरपंच बने के उपरांत बीबी ज्योति अपने पति के साथ गांव की चर्च में नतमस्तक हुए।
लोगों ने सर्वसम्मति से चुना सरपंच, देखें वीडियो