पटियालाः पंजाब में लूटपाट और छीनाझपटी के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस प्रशासन भी इन लोगों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
Punjab News: चेन छीनकर भाग रहे युवक की लोगों ने पकड़कर की धुनाई, देखें वीडियो#BabyJohn #cheating #Sreeleela #INDvsAUS #Twitter #VideoViral pic.twitter.com/ecG90dx9fX
— Encounter India (@Encounter_India) November 22, 2024
वहीं कई बार लोग खुद भी ऐसे लोगों को रोकने के लिए सामने आते हैं और उनको पकड़कर पुलिस के हवाले करते हैं। ऐसा ही मामला पंजाब के पटियाला शहर से सामने आया है जहां, महिला की सोने की चेन छीनकर भाग रहे झपटमार को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पीटाई की गई।
जानकारी देते पीड़ित महिला ने बताया कि वह किसी काम से हीराबाग में जा रही थी कि पीछे से एक युवक ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। उनके शोर मचाने पर कुछ युवकों ने झपटमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की गई। हादसे के बाद सहमी महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस तरह के लोगों पर लगाम कसने की मांग की है।