पंजाब, गुरदासपुरः डीसी दफ्तर गुरदासपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, सांसद सुखविंदर सिंह रंधावा, विधायक त्रिपत रजिंदर सिंह बाजवा, विधायक बरिंदरजीत सिंह पहाड़ा की डीसी ऊमा शंकर गुप्ता के साथ दफ्तर में ही तूं-तूं मैं-मैं हो गई। बताया जा रहा है कि पंच-सरपंच उम्मीदवारों को चूल्हा टैक्स पर्ची न मिलने के रोष में वह डीसी दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन किसी बात को लेकर उनकी बहस बाजी हो गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली और बात तूं-तूं-मैं-मैं तक पहुंच गई।
इस संबंध में जब सांसद सुखजिंदर रंधावा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार सरपंच चुनाव के उम्मीदवारों को चूल्हा टैक्स पर्ची नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जब मैं बीडीपीओ से मिलकर बाहर जा रहा था तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झगड़ा करने लगे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में आपसी विवाद हो गया। इस मौके पर रंधावा ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान से पंचायत चुनावों पर भी ध्यान देने का अनुरोध किया।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी दे हलका इंचार्ज गुरदीप रंधावा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सांसद रंधावा कलानौर ब्लॉक में आए थे और अधिकारियों को धमकाया जा रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ है। इस मौके पर जब एसपी हेड क्वार्टर जुगराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।