अमृतसरः पंजाब पुलिस शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभिन्न अभियान चलाती रहती है ताकि राज्य में शांति का माहौल बना रहे। इसी के चलते डीजीपी पंजाब के निर्देश पर पुलिस अधिकारी क्रिसमस और नए साल को लेकर बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड पर चैकिंग अभियान चला रहे हैं और संदिग्ध लोगों की इस दौरान चैकिंग की जा रही है। इसी चैकिंग दौरान अमृतसर की जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बताते चलें, रेलवे जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका गया। पूछताछ के बाद जब युवक की चैकिंग की तो उसके पास से 4 पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसका उसके पास कोई भी लाइसेंस नहीं था जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह घुम्मन ने कहा कि नए साल और क्रिसमस के चलते रेलवे स्टेशन पर पुलिस की चेकिंग दौरान 4 पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पकड़े गए युवक की पहचान कैप्टन उर्फ भूरा के रूप में हुई है और उसे माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस ने कहा कि रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वे ये हथियार कहां से लेकर आये थे और उनका उद्देश्य क्या था, यह पता लगाया जा रहा है।