ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया ट्रॉयल, हर सप्ताह शनिवार और रविवार होगा लागू
लुधियानाः शहरों में अकसर ही वीक एंड पर बाजारों में भारी भीड़ देखी जाती है। लोग ज्यादातर वीक एंड यानि शनिवार और रविवार ही खरीदारी करना पसंद करते हैं, क्योंकि उसी दिन लोग अपने ऑफिस से फ्री रहते हैं और लोग फ्री माइंड से शोपिंग करते हैं। इसी के चलते बाजारों में भी कई बार ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है।
ज्यादातर देखा जाता है कि बाजारों में ई-रिक्शा के कारण जाम लगता है। वहीं महानगर लुधियाना में भी अक्सर शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या देखी जाती है। कई शहरों से लोग खरीददारी करने यहां आते है लेकिन वह कई-कई घंटों जाम में फंस जाते है।
लोगों की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने फिलहाल अभी दो दिन का ट्रॉयल शुरू किया है जिसमें शनिवार और रविवार को E-रिक्शा की मुकम्मल तौर पर नो-एंट्री रहेगी। चौड़ा बाजार के हर चौक और कट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। किसी भी ई-रिक्शा चालक को सवारी या माल लोड करके बाजार में घुसने नहीं दिया जाएगा। रोजाना बाजार के अंदर ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन घुसने से घंटों तक बाजार में जाम रहता है जिसे लेकर चौड़ा बाजार सोशल मीडिया पर जाम के लिए ट्रोल होता है।
अब इस जाम से निजात पाने के लिए लुधियाना ट्रैफिक एक्टिव मोड पर आई है। पुलिस ने दो दिन के ट्रायल के चलते घास मंडी चौक और घंटाघर चौक में बेरिकेडिंग करवा ट्रैफिक कर्मियों को तैनात कर दिया है। वही इसके साथ ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन, छावनी मोहल्ले, रेखी सिनेमा रोड, केसर गंज मंडी में भी बेरिकेडिंग करवा दी है जिसके चलते किसी भी ई- रिक्शा चालक को बाजार के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
एसीपी ट्रैफिक जतिन बंसल ने बताया कि अगर यह मुहिम कामयाब रही तो इसे पक्के तौर पर लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसे 2 दिन के ट्रायल बेस पर चलाया गया है।