बठिंडाः हाल ही में पेट्रोल पंप, जोधपुर रोमाणा के पास 3 अज्ञात व्यक्तियों ने सिक्योरिटी गार्ड बलजीत सिंह निवासी गांव भाई बखतौर जिला बठिंडा से 12 बोर राइफल व 5 गोलियां, एक मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया था जिस पर बलजीत सिंह के बयान पर थाना सदर बठिंडा में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले में लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र गुरप्रताप सिंह निवासी गांव बंदी जिला बठिंडा, दानिश पुत्र बागा सिंह निवासी भंडारी वाली गली खोका बस्ती फिरोजपुर हाल आबाद बलराज नगर बठिंडा और उनके एक अन्य साथी जोकि अभी नाबालिग है को नामजद किया गया था।
जानकारी देते हुए SP Narinder Singh ने बताया कि इस दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी लखविंदर सिंह और दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी की राइफल 12 बोर और स्पोर्ट्स किट बैग, 5 राउंड 12 बोर, मोबाइल, आई कार्ड व घटना में प्रयोग की कृपाण और पाइप बरामद कर ली गई है।
पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसी के चलते उन्होंने एटीएम लूटना था और अन्य अपराधिक मामलों में पिस्तौल का उपयोग करना था जिसके लिए उन्हें राइफल की जरूरत थी। इसी के चलते उन्होंने राइफल चोरी की थी। वारदात में जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था, वह उन्होंने 2 दिन पहले हरबंस नगर, बठिंडा से चोरी किया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी।