
अमृतसरः सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड़ के दर्शन करके ट्रेन से श्री अमृतसर साहिब लौट रहे श्रद्धालुओं पर रास्ते में कुछ शरारती अनसरों द्वारा पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। घटना में अजनाला के निकटवर्ती गांव फुल्लेचक के एक श्रद्धालु को पत्थर लगने से उसके हाथ की हड्डी टूट गई और उसका इलाज अजनाला के सी जोन अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी देते हुए अजनाला के गांव फुले चक निवासी श्रद्धालु तरसेम सिंह पुत्र जगतार सिंह ने बताया कि गत दिवस वह अपने अन्य साथियों के साथ सचखंड श्री हजूर साहिब व अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सचखंड एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना हुए थे। जब वह औरंगाबाद के निकट पहुंचे तो बाहर खड़े कुछ शरारती तत्वों ने चलती ट्रेन पर पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि एक पत्थर मेरे हाथ पर लगने के बाद मेरे साथी दिलबाग सिंह को भी लगा। तब हमें चोट इतनी महसूस नहीं हुई लेकिन जब दर्द बढ़ने लगा तो हमने अजनाला के सी-जोन अस्पताल में हड्डियों के माहिर डॉ. करणबीर सिंह काहलो को दिखाया तो उन्होंने बताया कि हाथ के ऊपरी हिस्से की 2 छोटी हड्डियां टूट गई हैं, जिसका ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया है।
इस अवसर पर उक्त श्रद्धालु तरसेम सिंह के अलावा अंग्रेज सिंह ने एसजीपीसी और पंजाब सरकार से मांग की कि सचखंड श्री हजूर साहिब व अन्य गुरुद्वारों के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे से संपर्क स्थापित करके प्रबंध किए जाएं तथा रास्ते में पत्थरबाजी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
उधर, श्रद्धालु तरसेम सिंह का ऑपरेशन करने वाले डॉ. कर्मबीर सिंह काहलो ने बताया कि तरसेम सिंह के हाथ की 2 हड्डियां टूटी हुई थीं, जिन्हें रॉड डालकर सफलतापूर्वक ठीक कर दिया गया है और मरीज को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।