
लुधियानाः पंजाब में मानसून इस बार काफी कमजोर रहा है। जून से लेकर जुलाई तक बारिश बहुत ही कम दर्ज की गई है। हालांकि अगस्त और सितंबर महीने में पड़ी बारिश से कुछ पूर्ति तो हुई है, लेकिन अब तक की बारिश की बात करें तो पंजाब के कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में कम बारिश हुई है। लुधियाना में 520 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि मानसून सीजन में 600 एमएम बारिश होती है, जो इस बार लगभग 15 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
अभी मानसून के कुछ दिन बाकी है। एक हफ्ते में मानसून की वापसी हो सकती है। पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के डॉ. पवनीत कौर ने बताया कि मौजूदा समय में तापमान समान्य है। दिन में तापमान 35 डिग्री और रात में 22 से 23 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। आने वाले दिनों में हलकी बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।