बठिंडाः चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में सुबह अचानक भयंकर आग लग गई। आग की चपेट में एक गैस सिलेंडर आ गया। जिसके बाद सिलेंडर में धमाका हो गया। जानकारी अनुसार आग से रेस्टोरेंट में रखा फर्नीचर और कीमती सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायरमैन देव सिंह ने बताया कि उन्हें आदेश यूनिवर्सिटी के सामने भुच्चो मंडी में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंचे। अलग-अलग जगहों से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान रेस्टोरेंट में सिलेंडर फट गया। रेस्टोरेंट में लगी आग ने आसपास की दुकानों के बाहर लगे बोर्ड को चपेट में ले लिया था, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।