घटना के समय बच्चों के साथ घर में अकेली थी महिला
अमृतसरः वेरका के स्टार एवेन्यू इलाके में तीन नकाबपोश लुटेरों की ओर से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन वह नामाक रहे। तीनों नकाबपोश लुटेरे घर की दीवार फांद घर में घुसे, पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि घर में महिला दो छोटे बच्चे के साथ अकेली थी। महिला ने बताया कि जब उन्हें लुटेरों की भनक लगी तो तुरंत उसने घर का कमरा बंद करके अपनी जान बचाई। लुटेरों ने दरवाजा तोड़ वारदात को अंजाम देने की काफी कोशिश की, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते दरवाजा बंद रखा। इसके बाद शौर मचाने पर लुटेरे वहां से भाग गए। वहीं घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस भी जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि जब उसने वेरके थाने के पुलिस अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बताया जा रहा है यह मकान सुनार जगजीत ज्वेलर का है। घटना के समय जगजीत अपनी दुकान पर मौजूद थे।
इस मौके पर वेरका थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल शाम वेरका के स्टार एवेन्यू इलाके में तीन युवक एक घर में घुस आए और महिला से लूटपाट करने की कोशिश की। महिला घर में अकेली थी और बच्चों के साथ महिला ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।