लुधियानाः अगर आपके घर के बाहर भी कबाड़ उठाने वाले आते है तो थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। एक ताजा मामला लुधियाना के राम नगर इलाके में सामने आया है जहां कबाड़ उठाने वाले दंपति को लोगों ने सामान चोरी करते काबू किए गए है। जिनका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिनके पास से मिस्त्रियों का सामान बरामद हुआ।
जब चोरों से सामान संबंधी पूछताछ की तो वह कहने लगे कि यह सामान उन्हें कोई कार चालक देकर गया है। जो उन्होंने 200 रुपए में खरीदा है। आरोपियों की पहचान ताजपुर रोड संजे गांधी कॉलोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यही महिला एक ढाबे के बाहर खड़ी गाडी से सामान लेकर फरार हो गई थी। जिसको लेकर मुंडिया चौक में शिकायत दी गई है। जिसके बाद आज काबू कर उन्हें पुलिस के हवाले सौंपा गया है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।