
फिरोजपुरः जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों से आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग परेशान है। चोरी और लूट की घटनाओं से परेशान लोगों ने इन बदमाशों को सबक सिखाने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। ताजा मामले में शहर के प्रीत नगर इलाके से लूट की घटना को अंजाम दे रहे एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने उसको सबक सिखाने के लिए पहले तो उसकी छितर परेड की, फिर बाद में उसकी मूंछ और सिर मुंडवा दिया गया। बाद में उसको पुलिस के हवाले किया गया।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर के इच्छे वाला रोड पर पैदल जा रही महिला से 2 युवकों ने पर्स व मोबाइल फोन लिया और भागने लगे कि लोगों ने उनका पीछा करके उसे प्रीत नगर के पास पकड़ लिया और वहां पर लोगों ने एकत्रित होकर लुटेरे की जमकर धुनाई की। इस दौरान एक लुटेरा भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने उस बदमाश को सबक सिखाने के लिए उसका सिर और मूंछ मुंडवा दी। लोगों का कहना है कि अगर लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं तो पुलिस कुछ समय बाद उन्हें छोड़ देती है, लेकिन अब वे खुद कुछ ऐसा करेंगे जिससे लुटेरे अपनी गंदी हरकतें बंद कर दें। लोगों ने बाद में लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया।